मेरी दिवाली, होली ,दशहरा तो तुम ही हो गुरुवर
मेरी नीले, पीले रंगों से सजी रंगोली भी तुम ही हो गुरुवर
क्यूं मैं मनाऊं ऐसी दीवाली, जिसमें किसी बेजुबान की हत्या हो ,पर्यावरण का नुकसान हो
मेरी दीवाली उस दिन होगी गुरुवर जिस दिन मैं आपके समक्ष होगी ,..
जिसमें ना किसी बेजुबान का और ना किसी इंसान का नुकसान होगा...
©Deepa Jain
happy Diwali 🪔