मैं तुम्हें देख सकती हूं अपने ही
घर से विदा लेते हुये
क्यूंकि मैं जानती हूं
तुम पर जिम्मेदारियों बहुत है
मैं तुम्हे देख सकती हूं नाराज़
क्योंकि मनाना जानती हूं
मैं तुम्हे देख सकती हूं खुद से दूर जाते हूं
क्योंकि मैं तुम्हारा इंतजार करना जानती हूं
©Garg_girl
#letyougo