ये कलम गजब तेरी माया!
जज के हाथ लगी तो,
जिंदगी और मौत का फैसला आया!
बच्चे के हाथ लगी,
तो उसका भविष्य बताया!
डॉक्टर के हाथ लगी तो,
किसी को हसाया और किसी को रुलाया!
और एक लेखक के हाथ लगी तो,
पूरी दुनिया को उसे आइना दिखाया..!!
©Lucky's creation*
#Parchhai