दिल में बसा जिसका प्यार वो प्यार 'प्रेम' है,
दिल धड़कता है जिसके नाम से वो नाम 'प्रेम' है,
जो आंखों में आंसू हैं लाती वो यादें प्रेम' है,
जो आरजू है मेरे खुशियों की वो चाहत 'प्रेम' है,
रात दिन जो लबों पे लाती है वो फरियाद 'प्रेम' है,
जिसकी सलामती की करता है वो दुआ 'प्रेम' है,
जो हमें उदास करती है वो दूरी 'प्रेम' है,
जिसे भूला पाना मुश्किल है वो बेबसी 'प्रेम' है,
जिससे जिंदगी की शुरुआत होती है वो सांसें 'प्रेम' है,
खत्म होता है जीवन जिससे वो जुदाई 'प्रेम' है,
टूटकर भी संभलते जिससे है वो वजह 'प्रेम' है,
राह देखती है जिसकी नजरें वो इंतिजार 'प्रेम' है,
तड़पते दिल को जिससे मिलता है वो करार 'प्रेम' है,
शुरुआत हुई है जिससे मेरी वो मेरा वजूद 'प्रेम' है।
©Riti sonkar
#7words Shayar Ashok Deewana Sony VINAY PANWAR usFAUJI Shashank Tripathi NIHAR सत्य RAVINANDAN Tiwari Dayal "दीप, Goswami.. @Satyajeet Roy @Nitin Kumar Rahul vibhute